अपना खुद का ब्रांड कैसे बनाए ?
दोस्तों मै यकीन से बोल सकता हूँ की बहुत सारे लोग होंगे जिनके मन में ये जरूर आया होगा की क्यों न मै अपना खुद का ब्रैड बनाऊ या बहुत सारे लोग होते हैं जो अपना खुद का ब्रांड बनाना चाहते हैं पर बना नहीं पाते हैं क्यूंकि उनको सही नॉलेज नहीं होती है की वो किस प्रकार से शुरू करे और अगर कहीं से नॉलेज लेकर शुरू भी कर दिया है तो उनका वो ब्रांड चलता नहीं हैं क्यूंकि उनको पता ही नहीं होता है की अपने ब्रांड को मार्किट में कैसे उतारे तो दोस्तों चलिए आज में आपको यही बताने जा रहा हूँ की आप अपना ब्रांड कैसे शुरू कर सकते हैं।
तो दोस्तों मै आपको स्टेप वाइज बताता हु की आपको शुरुआत से लेकर आखिर तक क्या-क्या करना होगा तो चलिए शुरू करते हैं -
- अपने ब्रांड के लिए मटेरियल चुने
- अपने ब्रांड का नाम चुने
- अपने ब्रांड का लोगो चुने
- आपका ब्रांड जिस चीज़ का है उसकी फैक्ट्री ढूढे
- अपने ब्रांड का आर्डर दे
- अपने ब्रांड को मार्किट में उतारे
- अपने ब्रांड का प्रचार करे
- अच्छे-अच्छे स्कीम सोचे
- जल्दबाज़ी न करे
- शब्र रखे
- रिस्क ले
तो दोस्तों मैंने आपको ऊपर कुछ पॉइंट्स बताए हैं जो की आपके खुद का ब्रांड बनाने से लेकर अपने ब्रांड को मार्किट में उतारने तक आपके काम आएंगे तो चलिए अब इन पॉइंट को ज़रा डिटेल में पढ़ लेते हैं -
अपने ब्रांड के लिए मटेरियल चुने - तो दोस्तों अगर आप अपना खुद का ब्रांड खोलना चाहते हैं तो आपको उसके लिए सबसे पहले तो ये सोचना पड़ेगा की आप आखिर कोन सी चीज को अपना ब्रांड बनाना चाहते हैं। हाँ पर ये याद रखना की आप जो भी ब्रांड बनाए उसके बारे में आपको नॉलेज हो क्यों की जब आप अपने ब्रांड का प्रचार करेंगे तो ये नॉलेज आपको काम आएगा। और आप वही मटेरियल चुने ब्रांड के लिए जिसमे आपको इंट्रेस्ट हो क्यों की कई बार ऐसा होता है की लोग जल्दबाज़ी में कोई भी मटेरियल चुन लेते है और कुछ दिनों के बाद उनके मन में आता है की काश उस वक्त ये वाला मटेरियल चुन लेता तो कृपा करके आप समय लेकर आराम से सोचे।
अपने ब्रांड का नाम चुने - तो दोस्तों जब आप अपने ब्रांड के लिए मटेरियल चुन ले तो उसके बाद आप अपने ब्रांड का एक अच्छा सा नाम सोचे और हाँ आप जो भी नाम सोचे वो ऐसा हो की लोगो को सुनते ही लगे की हाँ ये कोई अच्छा ब्रांड होगा ताकि लोग उसको ज्यादा से ज्यादा खरीदे और आप किसी बड़े ब्रांड का नाम कॉपी न करे, अपना खुद का नाम ब्रांड के लिए सोचे।
अपने ब्रांड का लोगो चुने- अब आगे चलते हैं दोस्तों, जब आप अपने ब्रांड के लिए नाम सोच ले तो आ[प उसके बाद अपने ब्रांड के लिए एक अच्छा सा लोगो चुने और लोगो आपको किसी का कॉपी नहीं करना हैं। ब्रांड का लोगो आपको ऐसा चुना हैं की लोग उसकी तरफ आकर्षित हो।
आपका ब्रांड जिस चीज़ का है उसकी फैक्ट्री ढूढे - दोस्तों जब आप अपना ब्रांड के लिए लोगो चुन ले तो आप को करना ये हैं की आपने जिस मटेरियल को अपना ब्रांड बनाने के लिए सोचा हैं तो आपको उसकी फैक्ट्री ढूढ़नी पड़ेगी (आपको इंटरनेट से जानकारी मिल जाएगी ) जहाँ पर वो सामान बनता हो।
अपने ब्रांड का आर्डर दे - दोस्तों जब आप अपने ब्रांड के लिए फैक्ट्री ढूढ़ ले तो उसके बाद आपको उस फैक्ट्री में जाकर बात करनी पड़ेगी उनको अपने प्लान के बारे में बताना पड़ेगा और आपको अपनी ब्रांड के लिए उनको आर्डर देना पड़ेगा और हाँ दोस्तों आर्डर जब बड़ी मात्रा में होगा तभी वो लोग आपका आर्डर लेंगे, आपको उनको अपने ब्रांड का नाम और अपने ब्रांड का लोगो देना होगा जिससे वो लोग आपका आर्डर तैयार कर सके।
अपने ब्रांड को मार्किट में उतारे- दोस्तों अब आता है सबसे मुश्किल काम अपने ब्रांड को मार्किट में उतारना, जिमे अक्सर लोग अटक जाते हैं, तो दोस्तों आपको अपने ब्रांड को मार्किट में उतारने के लिए सबसे पहले तो अगर आपके पास अपनी खुद की दुकान है तो ठीक वरना आपको कोई शोरूम या कोई दुकान ढूढ़नी पड़ेगी जो आपके ब्रांड को बेचे, आप याद रखे की आपको दुकानदार को कुछ ऐसे ऑफर देने होंगे जिसे आपके साथ-साथ उस दुकानदार का भी फायदा हो तभी कोई दुकानदार आपका ब्रांड बेचेगा।
अपने ब्रांड का प्रचार करे - दोस्तों ये सब पूरा करने के बाद आपको अपने ब्रांड का प्रचार करना होगा जिससे लोगो को आपके ब्रांड के बारे में पता चले और वो उसको ज्यादा से ज्यादा खरीदे, आपको इसके लिए नई-नई स्कीम सोचनी पड़ेगी जिसे लोग आपके ब्रांड को खरीदने के लिए दौड़े चले आएँ।
अच्छे-अच्छे स्कीम सोचे - तो दोस्तों जैसा की मैने आपको ऊपर बताया की आपको अपने ब्रांड के लिए नई-नई स्कीम सोचनी पड़ेगी जिसे लोग आपके ब्रांड को खरीदने के लिए दौड़े चले आएँ ( आप अपने ब्रांड के साथ कुछ फ्री दे सकते हैं या एक की खरीदी पे एक फ्री ) ऐसी-ऐसी स्कीम आप शुरुआत में अपने ब्रांड के लिए दे सकते हैं।
जल्दबाज़ी न करे - सबसे जरूरी बात की आप जल्दबाज़ी का सौदा न करे, कहने का मतलब हैं की जल्दबाज़ी न करे। मैंने बहुत लोगो को देखा है की जल्दबाज़ी में अपने ब्रांड के शुरुआत में ही कोई न कोई गलती कर देते हैं जिससे उनका पूरा ब्रांड डूब जाता है तो आप ऐसी जल्दबाजी न करे।
शब्र रखे - तो दोस्तों जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की आपको जल्दबाज़ी नहीं करना है आपको शब्र रखना है। जल्दबाज़ी में कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाना है जिससे आपके ब्रांड का नाम ख़राब हो। मैंने कई लोग देखे है की जब शुरुआत में बिज़नेस नहीं चलता है तो वो लोग अपना किसी और चीज़ का बिजनेस शुरू कर देते हैं। लेकिन दोस्तों मै आपको ये बताना चाहूंगा की बिज़नेस एक ऐसी चीज़ है जिसे सेट होने में टाइम लगता है तो आपका भी बिजनेस शुरुआत में न चले तो शब्र रखे और अपने ब्रांड को मार्किट में जगह बनाने दे और आपको तो पता ही है की इसमें टाइम लगेगा।
रिस्क ले- दोस्तों अगर कभी जरूरत पड़े की आपको कोई बड़ा फैसला लेना पड़े तो आप ये रिस्क उठाए क्यूंकि अगर बिज़नेस करना है तो रिस्क तो उठाना ही पड़ेगा तो आप कभी भी रिस्क उठाने में पीछे न हटे।
तो दोस्तों मैंने आपको ये सिर्फ बेसिक बताया है अगर आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी चाहिए तो आप मुझे कमेंट कर सकते है मै आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा।
---------------XXX-----------------
0 Comments
please do not enter any spam link in the comment box,