Advertisement

आर्मी में डायरेक्ट हवलदार से कैसे भर्ती हो फुल इनफार्मेशन / army me direct havildar se kaise bharti ho full information.

आर्मी में डायरेक्ट हवलदार से कैसे भर्ती हो-  

दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है की क्या हम आर्मी में डायरेक्ट हवलदार से भर्ती हो सकते है क्या या डायरेक्ट हवलदार से भर्ती होने के लिए क्या करना होगा तो चलिए दोस्तों आज हम इसके बारे में बात करेंगे की आप कैसे डायरेक्ट हवलदार से भर्ती हो सकते है और उसके लिए क्या-क्या प्रोसेस होता है। 

 दोस्तों आप आर्मी में हवलदार 2 प्रकार से भर्ती हो सकते है या तो आप आर्मी रैली क्लियर करे और सिपाही से भर्ती होके प्रमोशन लेकर हवलदार बने या तो डायरेक्ट हवलदार का एग्जाम देके हवलदार की पोस्ट हासिल करे। 

हवलदार कैसे बने फुल इनफार्मेशन - 

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है मै आज आपको शुरू से पूरा प्रोसेस बताऊंगा ताकि यहाँ से पढ़ने के बाद आपको कही और इनफार्मेशन लेने नहीं जाना पड़ेगा। 

  • योग्यता - आपको डायरेक्ट हवलदार का एग्जाम देने के लिए आपके पास कोई न कोई डिग्री होनी चाहिए और डिग्री भी किसी अच्छे कॉलेज से ही होना चाहिए, आप अगर किसी गांव से लोकल कॉलेज से करते हैं तो वो मान्य नहीं होगी। 

  • आयु -     आपकी आयु कम से कम 20 और ज्यादा से ज्यादा 28 होनी चाहिए तभी आप हवलदार की भर्ती देख सकते है।

  • अप्लाई - तो दोस्तों आपको अप्लाई ऑनलाइन मोड़ से करना होगा और उसमे जो-जो डॉक्यूमेंट लगेंगे मै आपको नीचे बता दूंगा। 

  • डाक्यूमेंट्स - आपको अप्लाई करने के लिए जो मै डाक्यूमेंट्स बता रहा हूँ वो डाक्यूमेंट्स लगेंगे -
                         
  1. Passing Certificate of Class 10th
  1. Marks Sheet of 10th & 12th class 
  1. any degree
  1. Residence Certificate
  1. Cast Certificate
  1. Character Certificate (छः महीने से पुराना नहीं होना चाहिए)
  1. NCC Certificate, Sportsman Certificate 
  • फिजिकल  - दोस्तों जब आप ऑनलाइन आवेदन कर लेंगे तो उसके बाद आपको जिस दिन बुलाएँगे उस दिन आपका फिजिकल होगा और मै नीचे आपको फिजिकल में क्या-क्या होता है वो बता देता हूँ -
  1. 1600 मीटर दौड़ (6 मिनट 20 सेकेंड में )
  1. पुल अप (10 )
  1. बैलेंस जिक जैक 
  1. 9 फ़ीट गड्ढा कूद                
  • मेडिकल   -    अब बात करते है मेडिकल टेस्ट की आपको तो पता ही होगा आर्मी के लिए  फिजिकल और मेडिकल  दोनों में सफल होना जरुरी होता है. आर्मी में आपके पुरे शरीर को चेक करेंगे .अगर आपके अंदर कोई कमी होगी तो  आपको  दिया जायेगा।  मेडिकल टेस्ट से पहले अपने बाल छोटे करवाले और शेविंग करवाना भी मत भूलना वैसे यह जरुरी नहीं होता लेकिन परीक्षक के नज़र में आपकी अच्छी छवि बन जाती है और वो कहते है न पहली छाप अंतिम छाप होती है. मै आपको यही सलाह दूंगा की आप भर्ती देखने से पहले किसी डॉक्टर से अपने पुरे शरीर  चेकउप करा ले और अगर कोई भी कमी होती है जो की आप ठीक कर सकते है तो आप उसे ठीक कीजिये और उसके बाद ही भर्ती देखने जाइये। 

  •  रिटेन एग्जाम-    रिटेन एग्जाम  में भी आपको अच्छे मार्क्स हासिल करने होते है तभी आपका सिलेक्शन इंडियन आर्मी में हो पायेगा . यह चरण भी कोई ज्यादा कठिन नहीं है अगर इसकी भी आपने अभ्यास की हो तो इसे भी आसानी से पार कर सकते हो. इसमें पुरे 50 प्रश्न आतें हैं एक प्रश्न आपका 2 मार्क्स का है। और अगर आप इसमें पास हो जाते हैं तो आपके पास जोइनिंग लेटर आ जायेगा।  

  • कॉलेज  -   तो दोस्तों जब आपका मेरिट लिस्ट में नाम आ जायेगा तो आपको आर्मी के कॉलेज में आपको पढ़ना पड़ेगा और उसमे पास होने के बाद आपको नए-नए भर्ती हुए बचो को पढ़ाने के लिए अलग-अलग यूनिट में भेज दिया जायेगा। 



दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की आपको मेरी ये दी हुई इनफार्मेशन पसंद आई होगी और अगर आपको इसके अलावा भी और कुछ डॉउट हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं मै आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करूँगा। 
                                ------------------XXX-----------------
   
 

Post a Comment

0 Comments