आर्मी की दौड़ की तैयारी कैसे करे ?
कैसे करे आर्मी दौड़ की तैयारी -
दोस्तों जैसा की मैंने आप लोगो से कहा की आर्मी में जाना तो बहुत लोग चाहते है पर जा नहीं पाते है क्यूंकि उसका असली कारण होता है की बच्चो को पता ही नहीं होता है की हमें आर्मी की दौड़ के लिए कैसे तैयारी करनी है और कितना दौड़ना पड़ेगा एक दिन में, कुछ लोग होते है की एक दिन खूब दौड़ेंगे और दूसरे दिन इतना थक जाते है की या तो वो दौड़ेंगे नहीं और दौड़ेंगे तो कम दौड़ेंगे, बस यही कारण है की अक्सर लोग आर्मी की भर्ती देखने जाते तो है पर दौड़ नहीं पाते है। तो चलिए सबसे पहले बात करते है की आर्मी की दौड़ की तैयारी करने के लिए क्या क्या करना होगा।
कैसे करे आर्मी दौड़ की तैयारी की शुरुआत -
- सुबह जल्दी उठे
- रैगुलर दौड़े
- कम से कम 6 महीने दौड़ की तैयारी करे
- अपने शरीर को फुर्तीला बनाए
- अपने शरीर को फिट रखे
- अपना स्टैमिना बढ़ाय
दोस्तों सबसे पहले तो अगर आप आर्मी की तैयारी कर रहे है तो सुबह जल्दी उठना सिख लो क्यूँकि कई लोग होते है जो सुबह जल्दी नहीं उठ पाते है तो वो शाम को दौड़ने जाते है आप को शाम को दौड़ने तो जाना ही है पर अगर आप सुबह-सुबह दौड़ने नहीं जाते है तो फिर समझ लीजिये की आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्यूंकि आर्मी की भर्ती में बच्चो को सुबह-सुबह ही दौड़ाया जाता है और अगर आपको सुबह-सुबह दौड़ने आदत नहीं होगी तो आप वहां भी नहीं दौड़ पाओगे।
दौड़ने की आदत को बरक़रार रखे कई लोग होते है की सोचते है की जब भर्ती सुरु होगी तो एक महीने पहले से तैयारी करना शुरू कर देंगे पर दोस्तों आर्मी में इतना कम्पटीशन बढ़ चुका है की अगर आप एक महीने दौड़ेंगे तो आप वहां दौड़ क्लियर ही नहीं कर पाएंगे इसलिए कम से कम 6 महीने की तैयारी करनी होगी।
कितने दिन में आर्मी की तैयारी हो जाएगी ?
दोस्तों अगर आप भी आर्मी में जाना चाहते हैं तो आप ये जरूर सोच रहे होंगे की मुझे आखिर कितने दिन पहले से तैयारी करनी होगी तो दोस्तों में आपको ये बता देता हूँ की तैयारी एक महीने में तो नहीं होगी इसलिए कम से कम 6 महीने की तैयारी करनी होगी तब कही आप सोचना की आप आर्मी में जा सकते हैं।
आप भी औरो की तरह ये गलती मत करना की जब भर्ती शुरू होगी तो एक महीने पहले से तैयारी करना शुरू कर देंगे। पर दोस्तों आर्मी में इतना कम्पटीशन बढ़ चुका है की अगर आप एक महीने दौड़ेंगे तो आप वहां दौड़ क्लियर ही नहीं कर पाएंगे इसलिए कम से कम 6 महीने की तैयारी करनी होगी।
चलिए दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं की अगर आप आर्मी में जाना है तो उसकी सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता हैं।
आर्मी में भर्ती होने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है ?
- फिजिकल / physical
- डॉक्यूमेंट / documentation
- मेडिकल / medical
- रिटेन एग्जाम / written exam
आर्मी की तैयारी कैसे करे यह जानने से पहले आपका यह जानना जरुरी है की आर्मी में किन डाक्यूमेंट्स की डिमांड होती है. अगर आप आर्मी में बिना किसी डॉक्यूमेंट के गए तो आपका चयन आपको बिना देखे ही रोक दिया जायेगा इसलिए मैं आपको उन डाक्यूमेंट्स के बारे में बता देता हूँ जिनकी आपको जरुरत है.
डॉक्यूमेंट / documentation
- Passing Certificate of Class 10th
- Marks Sheet of 10th & 12th class
- Residence Certificate
- Cast Certificate
- Character Certificate (छः महीने से पुराना नहीं होना चाहिए)
- NCC Certificate, Sportsman Certificate and Relationship Certificate
आर्मी में कितनी सैलरी मिलती हैं ?
0 Comments
please do not enter any spam link in the comment box,