Advertisement

आर्मी की दौड़ की तैयारी कैसे करे ? / ARMY KI DAUDH KI TAYARI KAISE KARE

 आर्मी की दौड़ की तैयारी कैसे करे ?





दोस्तों क्या आप का भी सपना है की आप भी इंडियन आर्मी में जाओ तो आज हम इसी टॉपिक पे बात करेंगे की अगर आप आर्मी में भर्ती होना चाहते है तो आप को किन बातो का ध्यान रखना होगा, आपको क्या-क्या करना होगा और क्या-क्या नहीं करना होगा। 
दोस्तों आर्मी की तेरी तो बहुत लोग करना चाहते है पर उनको ये पता नहीं होता है की आर्मी की दौड़ के लिए तैयारी कैसे करे तो आज मैं आपको यही बताऊंगा की आर्मी की दौड़ की तैयारी कैसे करे ,तो चलिए शुरू करते है।

कैसे करे आर्मी दौड़ की तैयारी - 

दोस्तों जैसा की मैंने आप लोगो से कहा की आर्मी में जाना तो बहुत लोग चाहते है पर जा नहीं पाते  है क्यूंकि उसका असली कारण होता है की बच्चो को पता ही नहीं होता है की हमें आर्मी की दौड़ के लिए कैसे तैयारी करनी है और कितना दौड़ना पड़ेगा एक दिन में, कुछ लोग होते है की एक दिन खूब दौड़ेंगे और दूसरे दिन इतना थक जाते है की या तो वो दौड़ेंगे नहीं और दौड़ेंगे तो कम दौड़ेंगे, बस यही कारण है की अक्सर लोग आर्मी की भर्ती देखने जाते तो है पर दौड़ नहीं पाते है। तो चलिए सबसे पहले बात करते है की आर्मी की दौड़ की तैयारी करने के लिए क्या क्या करना होगा। 

कैसे करे आर्मी दौड़ की तैयारी की शुरुआत -

  1. सुबह जल्दी उठे 
  2. रैगुलर दौड़े 
  3. कम से कम 6 महीने  दौड़ की तैयारी करे 
  4. अपने शरीर को फुर्तीला बनाए 
  5. अपने शरीर को फिट रखे 
  6. अपना स्टैमिना बढ़ाय 

दोस्तों सबसे पहले तो अगर आप आर्मी की तैयारी कर रहे है तो सुबह जल्दी उठना सिख लो क्यूँकि कई लोग होते है जो सुबह जल्दी नहीं उठ पाते है तो वो शाम को दौड़ने जाते है  आप को शाम को दौड़ने  तो जाना ही है पर अगर आप सुबह-सुबह दौड़ने नहीं जाते है तो फिर समझ लीजिये की आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्यूंकि आर्मी की भर्ती में बच्चो को सुबह-सुबह ही दौड़ाया जाता है  और अगर आपको सुबह-सुबह दौड़ने आदत नहीं होगी तो आप वहां भी नहीं दौड़ पाओगे। 

 दौड़ने की आदत को बरक़रार रखे कई लोग होते है की सोचते है की जब भर्ती सुरु होगी तो एक महीने पहले से तैयारी करना शुरू कर देंगे पर दोस्तों आर्मी में इतना कम्पटीशन बढ़ चुका है की अगर आप एक महीने दौड़ेंगे तो आप वहां दौड़ क्लियर ही नहीं कर पाएंगे इसलिए  कम से कम 6 महीने की तैयारी करनी होगी। 


कितने दिन में आर्मी की तैयारी हो जाएगी ?

  दोस्तों अगर आप भी आर्मी में जाना चाहते हैं तो आप ये जरूर सोच रहे होंगे की मुझे आखिर कितने दिन पहले  से तैयारी करनी होगी तो दोस्तों में आपको ये बता देता हूँ की  तैयारी एक महीने में तो नहीं  होगी  इसलिए  कम से कम 6 महीने की तैयारी करनी होगी तब कही आप  सोचना की आप आर्मी में जा सकते हैं। 

आप भी औरो की तरह ये गलती मत करना की जब भर्ती शुरू  होगी तो एक महीने पहले से तैयारी करना शुरू कर देंगे। पर दोस्तों आर्मी में इतना कम्पटीशन बढ़ चुका है की अगर आप एक महीने दौड़ेंगे तो आप वहां दौड़ क्लियर ही नहीं कर पाएंगे इसलिए  कम से कम 6 महीने की तैयारी करनी होगी। 

चलिए दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं की अगर आप आर्मी में जाना है तो उसकी सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता हैं। 


आर्मी में भर्ती होने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है ?

दोस्तों अगर आप भी आर्मी में जाना चाहते हैं तो आप ये जरूर सोच रहे होंगे की आर्मी की सिलेक्शन प्रोसेस क्या रहता है तो चलिए मै आज आपको बताता हूँ की कैसे होता है आर्मी का सिलेक्शन -
  1. फिजिकल / physical 
  2. डॉक्यूमेंट / documentation 
  3. मेडिकल / medical
  4. रिटेन एग्जाम / written exam


फिजिकल / physical

 चलिए तो हम बात करते है सबसे पहले प्रोसेस की जो है फिजिकल  ,अगर आर्मी के लिए फिजिकल   की बात करे तो यही वो टेस्ट है जिसमे ज्यादा तर लोग फेल हो जाते है क्यूंकि  फिजिकल के लिए अच्छी अभ्यास चाहिए होती है जो की एक महीने  में  नहीं होती. आर्मी ज्वाइन करने से पहले आपको 1600m की दौड़ सिर्फ पांच मिनट के अंदर पूरी करनी होती है. दौड़ पूरा करने के लिए आपको रोजाना अभ्याश करना होगा नहीं तो 1600m की दौड़ को आप पूरा नहीं कर सकते है. इसके लिए   कम से कम 6 महीने की तैयारी करनी होगी। और अगर आप आर्मी का फिजिकल पूरा कर लेते हैं तो आप समझ लीजिये की आपने आधी भर्ती क्लियर कर ली है क्यों की आर्मी में जाने के लिए फिजिकल बहुत मेन  होता है। 

आर्मी की तैयारी कैसे करे यह जानने से पहले आपका यह जानना जरुरी है की आर्मी में किन डाक्यूमेंट्स की डिमांड होती है. अगर आप आर्मी में बिना किसी डॉक्यूमेंट के गए तो आपका चयन आपको बिना देखे ही रोक दिया जायेगा इसलिए मैं आपको उन डाक्यूमेंट्स के बारे में बता देता हूँ जिनकी आपको जरुरत है.

डॉक्यूमेंट / documentation

  • Passing Certificate of Class 10th
  • Marks Sheet of 10th & 12th class 
  • Residence Certificate
  • Cast Certificate
  • Character Certificate (छः महीने से पुराना नहीं होना चाहिए)
  • NCC Certificate, Sportsman Certificate and Relationship Certificate

मेडिकल / medical

 अब बात करते है मेडिकल टेस्ट की आपको तो पता ही होगा आर्मी के लिए  फिजिकल और मेडिकल  दोनों में सफल होना जरुरी होता है. आर्मी में आपके पुरे शरीर को चेक करेंगे .  अगर आपके अंदर कोई कमी होगी तो  आपको  निकाल दिया जायेगा।  मेडिकल टेस्ट से पहले अपने बाल छोटे करवाले और शेविंग करवाना भी मत भूलना वैसे यह जरुरी नहीं होता लेकिन परीक्षक के नज़र में आपकी अच्छी छवि बन जाती है और वो कहते है न पहली छाप अंतिम छाप होती है. मै आपको यही सलाह दूंगा की आप भर्ती देखने से पहले किसी डॉक्टर से अपने पुरे शरीर  चेकउप करा ले और अगर कोई भी कमी होती है जो की आप ठीक कर सकते है तो आप उसे ठीक कीजिये और उसके बाद ही भर्ती देखने जाइये।

  
रिटेन एग्जाम / written exam

रिटेन एग्जाम  में भी आपको अच्छे मार्क्स हासिल करने होते है तभी आपका सिलेक्शन  इंडियन आर्मी में हो पायेगा . यह चरण भी कोई ज्यादा कठिन नहीं है अगर इसकी भी आपने अभ्यास की हो तो इसे भी आसानी से पार कर सकते हो. इसमें पुरे 50 प्रश्न आतें हैं एक प्रश्न आपका 2 मार्क्स का होता  है। और अगर आप इसमें पास हो जाते हैं तो आपके पास जोइनिंग लेटर आ जायेगा। 

आर्मी में कितनी सैलरी मिलती हैं ?

दोस्तों अगर  आपके मन में भी ये प्रश्न उठ रहा है की आर्मी वालो की पेमेंट कितनी होती है तो चलिए मै आज आप लोगों का ये डॉउट क्लियर कर देता हूँ -
  दोस्तों आर्मी की पेमेंट की शुरुआत 21700 से होती है और जैसे-जैसे आपकी रैंक बढ़ती जाएगी वैसे- वैसे आपकी पेमेंट भी बढ़ती जाएगी और वो आखरी 69900 तक जायगी जब आप सूबेदार बन जायेंगे। 

                              -----------XXX------------

  





Post a Comment

0 Comments