इंडियन एयरफोर्स की रैली भर्ती कैसे होती हैं ?
दोस्तों मेरा वादा है की आप लोगो में से ज्यादा लोगो को यही लगता होगा की एयरफोर्स में पहले रिटेन एग्जाम होता है और बाद में फिजिकल एग्जाम होता है और में ये भी बता सकता हूँ की बहुत लोगो को तो ये भी नहीं पता होगा की क्या आर्ट्स वाले बच्चे इंडियन एयरफोर्स में जा सकते हैं क्या तो दोस्तों में आज आप सभी लोगो का ये डाउट क्लियर कर दूंगा -
क्या आर्मी की तरह इंडियन एयरफोर्स भी अपनी रैली निकालता है ?
तो दोस्तों मै आपको ये बता देता हूँ की जिस प्रकार आर्मी अपनी डायरेक्ट भर्ती निकालता है वैसे ही इंडियन एयरफोर्स भी अपनी डायरेक्ट रैली भर्ती निकालता है आपको बहुत लोगो ने कहा होगा और अपने कही न कही ये सुना होगा की एयरफोर्स में पहले रिटेन है और बाद में फिजिकल होता है तो दोस्तों ये सच है की एयरफोर्स में पहले एग्जाम होता है और बाद में फिजिकल होता है पर दोस्तों ये भी सच है की इंडियन एयरफोर्स आर्मी की तरह अपनी ओपन रैली भी निकलता है।
दोस्तों इस रैली में भी सेम आर्मी की तरह पहले आपको फिजिकल और मेडिकल और आखिरी में रिटेन एग्जाम क्लियर करना होता है।
मुझे पता है की आप लोग ये सोच रहे होंगे की तब तो कोई भी फिजिकल क्लियर कर लेता होगा क्युकी एयरफोर्स में तो फिजिकल के लिए ज्यादा टाइम मिलता है पर दोस्तों मै आपको ये बता देना चाहता हूँ की जो आप सोच रहे हैं वो बिलकुल ही गलत हैं हाँ ये सच है की इंडियन एयरफोर्स में आपको फिजिकल के लिए ज्यादा टाइम मिलता है पर दोस्तों ये सिर्फ तब होता है जब आपने पहले रिटेन एग्जाम क्लियर कर लिया हो और अगर आप डायरेक्ट एयरफोर्स की रैली में जाते है तो उसमे आपको कम टाइम दिया जाता है जैसे की आपको आर्मी में दिया जाता हैं।
इंडियन एयरफोर्स रैली भर्ती में जाने का प्रोसेस क्या होता है।
दोस्तों इंडियन आर्मी रैली भर्ती में जाने का प्रोसेस बिलकुल वैसा ही होता है जैसा की आपके आर्मी में होता है पर आपको आर्मी में रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है पर आपको अगर एयरफोर्स की रैली भर्ती में जाना है तो आपको रेगिस्ट्रशन की कोई जरुरत होती है लेकिन कई बार होता ये है की एयरफोर्स वाले भी रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं।
बाकि पूरा का पूरा प्रोसेस आर्मी वालो की तरह ही चलता है तो चलिए में आपको पूरा प्रोसेस शुरू से बता देता हूँ -
- फिजिकल / physical
- डॉक्यूमेंट / documentation
- मेडिकल / medical
- रिटेन एग्जाम / written exam
फिजिकल / physical
चलिए तो हम बात करते है सबसे पहले प्रोसेस की जो है फिजिकल , अगर आप एयरफोर्स का फिजिकल पूरा कर लेते हैं तो आप समझ लीजिये की आपने आधी भर्ती क्लियर कर ली है क्यों की इसकी दौड़ भी आर्मी की तरह हार्ड होती है ।
डॉक्यूमेंट / documentation
तो दोस्तों रनिंग के बाद होता है आपका डॉक्यूमेंट तो चलिए मै आपको बता देता हूँ की एयरफोर्स में कोन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं -
- Passing Certificate of Class 10th
- Marks Sheet of 10th & 12th class
- Residence Certificate
- Cast Certificate
- Character Certificate (छः महीने से पुराना नहीं होना चाहिए)
- NCC Certificate, Sportsman Certificate and Relationship Certificate
मेडिकल / medical
अब बात करते है मेडिकल टेस्ट की आपको तो पता ही होगा एयरफोर्स के लिए फिजिकल और मेडिकल दोनों में सफल होना जरुरी होता है. एयरफोर्स में आपके पुरे शरीर को चेक करेंगे . अगर आपके अंदर कोई कमी होगी तो आपको निकाल दिया जायेगा। मेडिकल टेस्ट से पहले अपने बाल छोटे करवाले और शेविंग करवाना भी मत भूलना वैसे यह जरुरी नहीं होता लेकिन परीक्षक के नज़र में आपकी अच्छी छवि बन जाती है और वो कहते है न पहली छाप अंतिम छाप होती है. मै आपको यही सलाह दूंगा की आप भर्ती देखने से पहले किसी डॉक्टर से अपने पुरे शरीर चेकउप करा ले और अगर कोई भी कमी होती है जो की आप ठीक कर सकते है तो आप उसे ठीक कीजिये और उसके बाद ही भर्ती देखने जाइये।
रिटेन एग्जाम / written exam
रिटेन एग्जाम में भी आपको अच्छे मार्क्स हासिल करने होते है तभी आपका सिलेक्शन इंडियन एयरफोर्स में हो पायेगा . यह चरण थोड़ा हार्ड होता है, अगर इसकी भी आपने अभ्यास की हो तो इसे भी आसानी से पार कर सकते हो. इसमें पुरे 50 प्रश्न आतें हैं एक प्रश्न आपका 1 मार्क्स का होता है। और अगर आप इसमें पास हो जाते हैं तो आपके पास जोइनिंग लेटर आ जायेगा।
---------------XXX--------------
0 Comments
please do not enter any spam link in the comment box,