पुलिस और आर्मी ज्यादा अच्छी नौकरी कोन सी है ?
नमस्कार दोस्तों क्या आप भी यही सोच रहे है या क्या आप भी जानना चाहते है की आर्मी और पुलिस में से कोन सी नौकरी ज्यादा अच्छी होती है, तो चलिए आज हम इसी टॉपिक पे बात करेंगे -
तो दोस्तों जैसा की आपको पता है की दोनों ही सरकारी नौकरी है और दोनों में पेमेंट भी अछि खासी मिलती है पर आज हम बात करेंगे की आखिर लोग किसको ज्यादा पसंद करते है और किसकी सैलरी ज्यादा होती है और हमको किसमें जाने से ज्यादा फायदा होगा तो चलिए शुरू करते है -
आखिर लोग कोन सी नौकरी को ज्यादा पसंद करते है आर्मी या पुलिस ?
तो दोस्तों जैसा की मैंने आप लोगो को बताया दोनों ही नौकरी सरकारी है और कोई नौकरी आसान नहीं है आपको मेहनत तो दोनों में ही करनी होगी , पर अगर हम बात करे की लोगो को कोन सी नौकरी ज्यादा पसंद है तो दोस्तों उसका जवाब है आर्मी। लोग आर्मी को ज्यादा पसंद करते है पुलिस के मुकाबले। दोस्तों लोग आर्मी को ज्यादा क्यों पसंद करते है इसके कई कारण हो सकते है जैसे की पेंशन सुविधा,कैंटीन सुविधा तो चलिए अब हम इसके बारे में डिटेल से पढ़ते है की आखिर लोगो को आर्मी की नौकरी क्यों पसंद है।
आखिर लोगो को आर्मी की नौकरी ज्यादा क्यों पसंद है ?
तो चलिए दोस्तों अब हम थोड़ा डिटेल में जानते है की आखिर क्यों लोगो को आर्मी ज्यादा पसंद होती है-
- आर्मी में ज्यादा रिस्पेक्ट है
- आर्मी में कैंटीन सुविधा मिलती है
- आर्मी में पेंशन मिलती है
- आर्मी में ज्यादा अच्छी फैसिलिटीज मिलती है
- आर्मी के क्वाटर्स ज्यादा अच्छे होते है
तो दोस्तों जैसा की मैंने ऊपर आपको ये 5 पॉइंट बताए की आखिर क्यों लोग आर्मी को ज्यादा पसंद करते है और भी पॉइंट हैं की लोग आर्मी को ज्यादा पसंद क्यों करते है पर मैंने यहाँ सिर्फ मेन पॉइंट ही बताए है।
दोस्तों लोग आर्मी की ज्यादा रिस्पेक्ट करते है, अगर आप देखेंगे की कोई बिगड़ा हुआ बच्चा भी होगा या छोटे से छोटा बच्चा या बड़े से बड़ा आदमी भी आर्मी की रिस्पेक्ट करता है।
दोस्तों लोगो के मन में आर्मी का भूत या कह लीजिये की आर्मी का जूनून इस तरह का है की लोग आर्मी में जाना ज्यादा पसंद करते है पर इसका मतलब ये नहीं है की लोग पुलिस में नहीं जाना चाहते है कई लोग है जो पुलिस को पसंद करते है पर अगर ज्यादा की बात की जाए तो आर्मी पुलिस से है।
दोस्तों ये जो पॉइंट मैंने आपको ऊपर बताए है इनका रोल भी बहुत ज्यादा है क्यूंकि अक्सर लोग वो नौकरी करना ज्यादा पसंद करते है जिसमे सरकार ज्यादा सुविधा दे रही हो। और आर्मी में तो आपको कैंटीन सुविधा मिलती है, और आपको रिटायर के बाद पेंशन भी मिलेगी जो की आपको पुलिस में नहीं मिलती है।
पुलिस और आर्मी में क्या अंतर होता है ?
दोस्तों आपके मन में ये सवाल तो पक्का कभी न कभी तो आया ही होगा की आखिर पुलिस और आर्मी में क्या अंतर होता है, तो दोस्तों चलिए में आज आपको बताता हूँ की इन दोनों में क्या अंतर होता है।
दोस्तों वैसे तो ये दोनों ही सरकारी नौकरियां हैं और दोनों ही देश की सुरक्षा के लिए बनाई गई है पर इन दोनों के काम में थोड़ा सा अंतर है तो चलिए बात करते है की वो अंतर क्या है।
दोस्तों अगर हम पुलिस की बात करे तो उसका काम हैं देश की सुरक्षा करना पर आप सोच रहे होंगे की आर्मी का भी तो यही काम रहता है तो हाँ दोस्तों आर्मी का भी यही काम रहता पर पुलिस जो है वो देश की अंदर की सुरक्षा
करती है, कहने का मतलब है की देश के अंदर जो चोर, गुंडे इन सबको संभालना पुलिस का काम होता है। और अगर पावर की बात करे तो पुलिस डायरेक्ट किसी पे भी गोली नहीं चला सकती चाहे वो चोर ही क्यों न हो जब तक ऊपर से आर्डर न आ जाये। और अगर हम पेमेंट की बात करे तो पुलिस और आर्मी की पेमेंट दोनों की एक समान होती है। और पुलिस वाले केंद्रीय सरकार के अंडर में नहीं अति बल्कि वो राज्य सरकार के अंडर में आती है।
दोस्तों अब हम बात करे आर्मी वालो की तो उसका काम भी सुरक्षा का ही होता है पर ये पुलिस की तरह देश के अंदर की गन्दगी साफ़ नहीं करती इनका काम होता है देश की बहार से सुरक्षा करना जैसे अगर किसी देश के साथ युद्ध होता है या कोई आतंकवादी हमला करता है तो उससे निपटने का काम आर्मी वालो का होता है। और अगर हम पावर की बात करे तो आर्मी वालो के पास ज्यादा पावर होती है उनको ये छूट दी जाती है की अगर किसी पे शक हो तो वो गोली से शूट कर सकती है। और रही बात पेमेंट की तो आर्मी वालो की और पुलिस वालो की पेमेंट एक ही होती है। और आर्मी वाले डायरेक्ट केंद्रीय सरकार के अंडर में आती है।
-------------------
0 Comments
please do not enter any spam link in the comment box,